Rajasthan News: जोधपुर मंडल में 11 ट्रेनों के समय में बदलाव, इस दिन से लागू होगी नई समय-सारिणी

Rajasthan News: जोधपुर। पश्चिम रेलवे ने जोधपुर मंडल से संचालित और गुजरने वाली 11 ट्रेनों के समय में आंशिक बदलाव की घोषणा की है, ताकि समय पालना में सुधार किया जा सके। जोधपुर मंडल के रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यह बदलाव 8 से 13 अगस्त 2025 तक चरणबद्ध तरीके से लागू होंगे। नई समय-सारिणी के तहत कुछ ट्रेनों के प्रस्थान और कुछ स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान के समय में परिवर्तन किया गया है।
इन ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
निम्नलिखित ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया गया है:
गाड़ी संख्या 16312 कोचुवेली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस: 9 अगस्त से कोचुवेली से नई समय-सारिणी के साथ रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 21903 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 11 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस से संशोधित समय पर रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस: 10 अगस्त से पुणे से नई समय-सारिणी के साथ प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 20476 पुणे-बीकानेर सुपरफास्ट: 12 अगस्त से पुणे से बदले हुए समय पर रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 22965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी: 8 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस से नई समय-सारिणी के साथ रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 12997 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर सुपरफास्ट: 13 अगस्त से बांद्रा टर्मिनस से संशोधित समय पर प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 14808 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस: 13 अगस्त से दादर से रवाना होगी। सूरत स्टेशन पर यह ट्रेन अब सुबह 4:16 के बजाय 4:17 बजे पहुंचेगी और 4:21 के बजाय 4:22 बजे प्रस्थान करेगी, फिर भी निर्धारित समय पर भगत की कोठी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 16534 बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस: 10 अगस्त से बेंगलुरु से नई समय-सारिणी के साथ रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 16508 बेंगलुरु-जोधपुर एक्सप्रेस: 13 अगस्त से बेंगलुरु से प्रस्थान करेगी। इसके मार्ग के भरूच, वडोदरा, आनंद और नडियाद स्टेशनों पर आंशिक समय परिवर्तन लागू होगा।
गाड़ी संख्या 22992 जोधपुर-वलसाड एक्सप्रेस: 13 अगस्त से जोधपुर से रवाना होगी। वडोदरा स्टेशन पर यह ट्रेन अब सुबह 5:15 के बजाय 5:10 बजे पहुंचेगी और 5:20 के बजाय 5:15 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 22966 भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस: 9 अगस्त से भगत की कोठी से रवाना होगी। वडोदरा स्टेशन पर यह ट्रेन अब सुबह 5:14 के बजाय 5:10 बजे पहुंचेगी और 5:19 के बजाय 5:15 बजे प्रस्थान करेगी।
यात्रियों को समय-सारिणी की जानकारी लेने की सलाह रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले नई समय-सारिणी की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की समयबद्धता को बेहतर बनाने के लिए किए गए हैं। नई समय-सारिणी की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, स्टेशनों पर उपलब्ध पूछताछ केंद्रों और रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर उपलब्ध है।