Create your Account
Uttarakhand News: सीएम धामी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र, परिवहन और सिंचाई विभाग में युवाओं को मिला अवसर
Uttarakhand News: देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक समारोह में 187 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें उत्तराखंड परिवहन निगम में मृतक आश्रित कोटे के तहत 43, सिंचाई विभाग में 129 प्रारूपकारों और 15 नलकूप मिस्त्रियों को नियुक्तियां दी गईं।
इस अवसर पर सीएम धामी ने सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने नवचयनित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा, मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपने कार्यस्थलों पर पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। यह नियुक्ति आपके लिए न केवल एक नौकरी, बल्कि प्रदेश की सेवा करने का एक सुनहरा अवसर है।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे अपने कार्यों के माध्यम से उत्तराखंड के विकास में योगदान दें और राज्य की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। सीएम धामी ने इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए 10% क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान किया है।
इस नीति के तहत आज 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने कहा, हमारी सरकार राज्य आंदोलनकारियों के प्रति किए गए वादों को पूरा करने के लिए पूरी तरह समर्पित है। यह नियुक्तियां उस दिशा में एक और कदम हैं। यह नियुक्ति पत्र वितरण समारोह उत्तराखंड सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
परिवहन निगम और सिंचाई विभाग में इन नई नियुक्तियों से न केवल विभागों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि युवाओं को भी अपने करियर को आकार देने का मौका मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर युवा को उसकी योग्यता के अनुरूप रोजगार मिले।
Related Posts
More News:
- 1. Vande Mataram Song: वंदे मातरम् के 150 साल पूरे,PM मोदी बोले... यह सिर्फ शब्द नहीं संकल्प भी, विशेष सिक्का और डाक टिकट जारी
- 2. CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में सर्द-हवाओं ने कंपाया, सरगुजा संभाग में शीत लहर का अलर्ट, जानें रायपुर के मौसम का हाल
- 3. Akash Kumar : आकाश कुमार ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जड़े लगातार 8 छक्के, 11 गेंदों पर फिफ्टी, रणजी में किया कमाल
- 4. Bihar Assembly Election 2025: सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान, बेगूसराय में सबसे ज्यादा और पटना में सबसे कम वोटिंग
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

