UP News: : पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, दो को पैर में लगी गोली, एक मौके पर गिरफ्तार

UP News: : मुजफ्फरनगर : थाना बुढ़ाना क्षेत्र के विज्ञाना गांव के जंगल में मंगलवार सुबह पुलिस और शातिर गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जबकि एक अन्य आरोपी को पुलिस ने मौके से दबोच लिया। MP News: पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल के बीच गौकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही थाना बुढ़ाना पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में शातिर गौकश मूसा और रहीश के पैरों में गोली लगी, जबकि तीसरा साथी नौशाद बिना चोटिल हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
UP News: पुलिस ने मौके से जिंदा गौवंश और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ गोकशी, चोरी और लूट सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
UP News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूछताछ में बदमाशों ने भविष्य में अपराध न करने की बात कही और माफी मांगी। पुलिस ने सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि जिले में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
UP News: इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है और लोग इसे योगी सरकार की अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा बता रहे हैं। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।