Rajasthan News : जर्जर इमारतों पर बड़ा ऐक्शन, 224 निकायों में 2,699 भवनों को सील और ध्वस्त करने की तैयारी

- Rohit banchhor
- 01 Aug, 2025
यह कार्रवाई मॉनसून के दौरान बढ़ते जोखिमों और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए की जा रही है।
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान में जर्जर सरकारी और निजी इमारतों के कारण हाल ही में झालावाड़ और जैसलमेर में हुए हादसों ने प्रशासन को सतर्क कर दिया है। इसके मद्देनजर राजस्थान सरकार ने 224 शहरी स्थानीय निकायों में 2,699 जर्जर इमारतों को चिह्नित किया है, जिन्हें सील करने और ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्रवाई मॉनसून के दौरान बढ़ते जोखिमों और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए की जा रही है।
नगरीय विकास विभाग का सख्त रुख-
नगरीय विकास विभाग के सचिव रवि जैन ने गुरुवार को 224 शहरी निकायों के प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने जर्जर भवनों को चिह्नित करने और उन्हें गिराने के लिए चल रहे राज्यव्यापी अभियान की प्रगति की समीक्षा की। जैन ने सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण करने और चिह्नित भवनों पर स्पष्ट चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण जनसुरक्षा से समझौता न हो।
विद्युत सुरक्षा पर विशेष ध्यान-
जैन ने विद्युत ढांचे की सुरक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली वितरण कंपनियों के साथ समन्वय कर सड़कों, खंभों, डीपी, केबल बॉक्स और स्विच बॉक्स के पास लटक रहे ढीले तारों को तुरंत ठीक किया जाए। साथ ही, टूटे हुए स्विच बॉक्स के ढक्कनों को तत्काल ठीक करने या बदलने के आदेश दिए गए। उन्होंने कहा कि मॉनसून में छोटी सी चूक भी जानलेवा हो सकती है।