MP News: ED की बड़ी कार्रवाई, गुटखा किंग किशोर वाधवानी की 20 करोड़ की संपत्ति जब्त

MP News: इंदौर : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘दबंग दुनिया’ पब्लिकेशन और गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ईडी ने किशोर वाधवानी और उनके सहयोगियों की करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई में अचल संपत्तियों, जैसे फ्लैट और जमीन, को स्थायी रूप से अटैच किया गया है।
MP News: दबंग दुनिया और वाधवानी परिवार पर शिकंजा
जांच एजेंसी के अनुसार, यह कार्रवाई ‘दबंग दुनिया पब्लिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड’ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। किशोर वाधवानी के साथ-साथ उनके परिजन नितेश वाधवानी और पूनम वाधवानी भी जांच के दायरे में हैं। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2022 के तहत 11.33 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अटैच किया है, जिनका बाजार मूल्य लगभग 20 करोड़ रुपये आंका गया है।
MP News: मंगलवार को हुई कार्रवाई
ईडी ने यह कार्रवाई मंगलवार, 12 अगस्त 2025 को की थी। जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीट के जरिए साझा की। जब्त की गई संपत्तियों में इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में स्थित फ्लैट और जमीन शामिल हैं। यह कार्रवाई किशोर वाधवानी के कारोबारी साम्राज्य पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है, जो गुटखा उद्योग और मीडिया कारोबार में बड़े नाम के रूप में जाने जाते हैं।
MP News: जांच का दायरा बढ़ने की संभावना
ईडी की इस कार्रवाई को मध्यप्रदेश में अवैध वित्तीय गतिविधियों के खिलाफ एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जांच का दायरा और बढ़ सकता है, जिसमें वाधवानी परिवार और उनके कारोबारी सहयोगियों से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा सकती है।