Rajasthan News: जैसलमेर में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, पाकिस्तान को भेज रहा था संवेदनशील सैन्य गुप्त सुचना !

Rajasthan News: जैसलमेर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर जैसलमेर के चांधन गांव में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के गेस्ट हाउस के मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गेस्ट हाउस सैन्य परीक्षणों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों और वैज्ञानिकों के ठहरने का प्रमुख स्थान है। महेंद्र प्रसाद, उत्तराखंड के अल्मोड़ा का निवासी, पर संवेदनशील सैन्य जानकारी पाकिस्तान को भेजने का गंभीर आरोप है।
Rajasthan News: सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से उस पर शक था, और उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। उसके मोबाइल और चैट्स से जासूसी के पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसमें पोकरण फायरिंग रेंज जैसे संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी लीक करने के प्रमाण शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियां और मिलिट्री इंटेलिजेंस उससे गहन पूछताछ कर रही हैं। संभावना है कि संयुक्त जांच समिति (जेआईसी) भी आज उससे पूछताछ करेगी।
Rajasthan News: महेंद्र प्रसाद 2008 से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में कार्यरत है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वह कब से जासूसी में लिप्त था। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत जैसलमेर में दो अन्य जासूस, पठान खान और शकूर खान, गिरफ्तार किए गए थे। शकूर खान, एक पूर्व मंत्री के पीए, ने सरकारी बैठकों के बहाने सैन्य जानकारी पाकिस्तान भेजी थी। वह सात बार पाकिस्तान जा चुका था और वहां से मोटी रकम प्राप्त करता था।