Surajpur Gangrape Case: सूरजपुर सामूहिक दुष्कर्म मामले में नया मोड़, आरोपी की जंगल में फंदे से लटकी मिली लाश, मौके पर पहुंची पुलिस
Surajpur Gangrape Case: सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक 12वीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। यह घटना दशहरा के दिन हुई, जब छात्रा अपने सहेलियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी। आरोपी कांता सिंह, जो कि छात्रा का पूर्व परिचित था, ने उसे नशीली दवा पिलाकर किडनैप किया और जंगल में ले जाकर अपने चार साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान छात्रा बेहोश हो गई, जिससे आरोपी उसे मृत समझकर वहां से भाग गए।
Surajpur Gangrape Case: पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन FIR दर्ज करने में 48 घंटे की देरी हुई। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्ट में केवल मारपीट का मामला दर्ज किया गया था, जबकि सामूहिक दुष्कर्म की जानकारी बाद में मिली। टीएस सिंहदेव के हस्तक्षेप के बाद ही FIR दर्ज की गई और छात्रा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
Surajpur Gangrape Case: आत्महत्या की आशंका
मुख्य आरोपी कांता सिंह ने छिंदीया के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी लाश फंदे पर लटकी मिली, जिससे यह मामला और भी जटिल हो गया है। रामानुजनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।

