होली के कारण तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, इस दिन से फिर शुरू होगा कारोबार

नई दिल्ली। देशभर में आज होली का त्योहार जोर-शोर से मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिसके चलते बैंक और शेयर बाजार भी बंद रहेंगे। भारतीय शेयर बाजार, यानी बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE), में आज 14 मार्च को कोई कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा, 15 और 16 मार्च को भी स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग पूरी तरह ठप रहेगी।
जानकारी के अनुसार, इन तीन दिनों तक इक्विटी, डेरिवेटिव्स और सेटलमेंट से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं होगी। 15 मार्च को शनिवार और 16 मार्च को रविवार होने के कारण बाजार पहले से ही बंद रहता है। इस तरह, शेयर बाजार लगातार तीन दिन तक कारोबार से दूर रहेगा। बीते दिन, 13 मार्च को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था।
बीएसई सेंसेक्स 200 अंक लुढ़ककर 73,828 पर और निफ्टी 73 अंक गिरकर 22,387 पर पहुंचा। हालांकि, दिन की शुरुआत सकारात्मक रही थी, लेकिन अंत में बिकवाली हावी हो गई। MTNL के शेयर में 12% की तेजी देखी गई, जो 48.78 रुपये पर बंद हुआ, जबकि इंडसइंड बैंक में 1% की गिरावट दर्ज की गई।