Son in law receives special welcome: दामाद के पहली बार ससुराल आने पर भव्य स्वागत, खाने में परोसे 1300 से ज्यादा व्यंजन, सोशल मीडिया पर वायरल
Son in law receives special welcome: कोनसीमा: भारत में दामाद का पहली बार ससुराल आना किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होता। आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले के अदुर्र गांव में एक परिवार ने इस परंपरा को इतना भव्य रूप दिया कि पूरा आयोजन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मकर संक्रांति के अवसर पर परिवार ने अपनी बेटी कीर्तिश्री और दामाद बोड्डू साई शरथ का पहली बार मायके आने पर स्वागत इतने विशाल स्तर पर किया कि आसपास के गांवों में चर्चा का विषय बन गया।
Son in law receives special welcome: परिवार ने इस मौके पर 1,374 तरह के व्यंजन और मिठाइयां तैयार कीं। बिरयानी, बर्गर, तले स्नैक्स, छाछ, ताजे जूस, फल, घरेलू नाश्ते से लेकर कई खास डिशें अलग-अलग इलाकों से मंगवाई गईं। गोदावरी डेल्टा की समृद्ध खाद्य संस्कृति को दर्शाते इस भोज में स्वागत बोर्ड और भावनात्मक संदेशों से आयोजन को निजी स्पर्श दिया गया।
Son in law receives special welcome: नवविवाहित जोड़े को साल के 12 महीनों के प्रतीक के रूप में 12 विशेष तोहफे भी भेंट किए गए, जिससे उनके वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि की कामना जताई गई। इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में जोड़ा सामने बैठा है और कैमरा लंबी टेबलों पर सजे व्यंजनों की कतारें दिखाता है। वीडियो पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आए। कुछ ने इसे दिखावा बताया, तो कुछ ने कहा कि इतना भोजन गरीब बच्चों में बांट देते। एक यूजर ने लिखा, “काश बहुओं को भी ऐसा सम्मान मिले।” कई ने दहेज प्रथा पर भी चुटकी ली। फिर भी, इस भव्य स्वागत ने पारंपरिक खातिरदारी की नई मिसाल कायम की है।

