Raipur City News : पंजाब के दो तस्कर चढ़ें पुलिस के हत्थे, लाखों रुपये की हेरोइन बरामद...

Raipur City News : रायपुर। राजधानी में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। इसी कड़ी में थाना आमानाका पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध के पास से दो तस्करों को 80.31 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त हेरोइन की बाजारी कीमत करीब 4,01,550 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं, जो हाल ही में रायपुर आए थे।
Raipur City News : बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर टाटीबंध में दो संदिग्ध व्यक्ति हेरोइन बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद थाना आमानाका की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दलजीत सिंह 21 वर्ष और गुरबाज सिंह 26 वर्ष बताया।
Raipur City News : दलजीत सिंह के पास से 6.67 ग्राम हेरोइन (कीमत 33,350 रुपये) और गुरबाज सिंह के पास से 73.64 ग्राम हेरोइन (कीमत 3,68,200 रुपये) बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।