Raipur City News:: मोर रायपुर के लिए मैडम मेयर ने प्रस्तुत किया 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट,कहा...हमने बनाया है हम ही संवारेंगे,एक नजर में देखें कैसे स्मार्ट सिटी बनेगा अपना रायपुर

- Pradeep Sharma
- 28 Mar, 2025
Raipur City News: रायपुर। Mayor Meenal Choubey presented a budget of 1529 crore 53 lakh 28 thousand rupees for More Raipur: हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, रायपुर को स्वर्ग सा निखारेंगे, हर गली हर मोड़ चमकायेंगे, नव निर्माण की लौ जलायेंगे’ की
Raipur City News: रायपुर। Mayor Meenal Choubey presented a budget of 1529 crore 53 lakh 28 thousand rupees for More Raipur: हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, रायपुर को स्वर्ग सा निखारेंगे, हर गली हर मोड़ चमकायेंगे, नव निर्माण की लौ जलायेंगे’ की शायरी के साथ महापौर मीनल चौबे ने रायपुर नगर निगम के लिए अपना पहला बजट पेश किया। कुल 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए के बजट में 1528 करोड़ 73 लाख 83 हजार रुपए का व्यय तो 79 लाख 45 हजार रुपए मुनाफे का अनुमान जताया गया है। महापौर मीनल चौबे ने बजट में रायपुर नगर निगम के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कुल अनुमानित आय 1,462 करोड़ 41 लाख 87 हजार रुपए बताया है, जिसमें पूंजीगत आय 856 करोड़ 58 लाख 42 हजार रुपए और डिपॉजिट वर्क आय 46 करोड़ 17 लाख 25 हजार रुपए का प्रावधान है।
विशेष परियोजनाएं
बजट में कई विशेष परियोजनाओं के लिए प्रावधान किए गए हैं, जो रायपुर के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं:-
1.केंद्रीय लाइब्रेरी और रीडिंग जोन: नालंदा परिसर की तर्ज पर 500 सीटर की दो केंद्रीय लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन के निर्माण के लिए 2284.56 लाख रुपये (22.84 करोड़ रुपये) की स्वीकृति दी गई है, जो युवाओं को विश्वस्तरीय अध्ययन सुविधाएं प्रदान करेगी।
2.मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना: रायपुर नगर पालिक निगम के लिए 9300 लाख रुपये (93 करोड़ रुपये) की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें 18 प्रमुख रोड जंक्शनों का विकास, महादेव घाट पुनरुद्धार, और तेलीबांधा चौक के पास टेक टावर का निर्माण शामिल है।
3.महिलाओं का सशक्तिकरण: कामकाजी महिलाओं के लिए तीन स्थानों पर हॉस्टल, बाजारों में स्वच्छ महिला प्रसाधन गृह (सेनेटरी वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम के साथ), और गारमेंट फैक्टरी के माध्यम से रोजगार सृजन के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई है। इसके अलावा, तृतीय लिंग समुदाय के लिए प्रशिक्षण और सशक्तिकरण के लिए विशेष प्रावधान हैं।
4.युवा विकास: युवा हॉस्टल, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हाई-टेक लाइब्रेरी (15 करोड़ और 22.48 करोड़ रुपये), और खेल जोन (2.5 करोड़ रुपये) के लिए बजट शामिल है।
5.विरासत संरक्षण: महादेव घाट के सौंदर्यीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये और ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए प्रावधान।
6.वाणिज्यिक विकास: इलेक्ट्रॉनिक मार्केट, क्रिस्टल आर्केड कमर्शियल हब, और ट्रेड टावर के लिए 219 करोड़ रुपये का बजट, जो युवा उद्यमियों को स्टार्टअप और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
7.दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं: दिव्यांग फ्रेंडली भवन, प्रसाधन गृह, और पार्क के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये।
8.पर्यावरण संरक्षण: तालाबों और जलाशयों के संरक्षण के लिए 30 करोड़ रुपये, जिसमें जोरा तालाब, छुईया तालाब, और करबला तालाब का पुनर्विकास शामिल है।
9.पूंजीगत व्यय के लिए 789 करोड़ 89 लाख 50 हजार रुपये का अनुमानित प्रस्ताव है, जिसमें सबके लिए आवास योजना (45 करोड़ रुपये), अमृत मिशन योजना (5 करोड़ रुपये), और अधोसंरचना विकास (94.70 करोड़ रुपये) जैसे बड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
10.जोन व्यय के लिए 189 करोड़ 93 लाख 69 हजार रुपये का प्रावधान है, जिसमें सफाई ठेका (58.01 करोड़ रुपये), गालियों का कांक्रीटीकरण (17.64 करोड़ रुपये), और मार्ग संधारण (10.78 करोड़ रुपये) शामिल हैं।