Raipur City News : राजधानी में नशे का कहर, 23 ड्राइवरों की गाड़ियां जब्त, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई शुरू...

- Rohit banchhor
- 24 Feb, 2025
इन सभी के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। बीती 22 फरवरी की देर रात नवा रायपुर के अटल नगर में यातायात पुलिस और स्थानीय थानों की संयुक्त टीम ने नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 23 नशेड़ी चालकों को पकड़ा गया, जिनके वाहन जब्त कर लिए गए। इतना ही नहीं, इन सभी के ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
Raipur City News : बता दें कि पुलिस के टीम ने बीती रात श्रीराम मंदिर, फुण्डहर चौक और एयरपोर्ट टर्निंग जैसे प्रमुख स्थानों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत 23 चालकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इनके मामले कोर्ट में भेजे गए हैं और लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
Raipur City News : पकड़े गए चालकों में मुकेश कुमार, रंजन मिश्रा, श्याम अवस्थी, गौरव राघव, जगत राम, पराग तिवारी, अनीज कुमार, ब्रिशांक कुमार, दीपेश सोनी, धनंजय जायसवाल, पूनाराम, ललित कुमार, बब्बन मांझी, संजू कुमार, नवीन गेड़ाम, अभिषेक सिंह, अर्जुन बरई, देवेंद्र कुमार, आकाश सोनकर, नितेश मंदानी, अमितेश खत्री, स्वरित टंडन और मोती महिलांगे शामिल हैं।
Raipur City News : रायपुर पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नशे की हालत में वाहन न चलाएं। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और यातायात व्यवस्था को सुरक्षित बनाया जा सके।