Raipur Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटी की गई जान, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम...

- Rohit banchhor
- 04 Jul, 2024
Raipur Accident : रायपुर। जिले के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम चपरीद में आज गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया।
Raipur Accident : रायपुर। जिले के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम चपरीद में आज गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। इस हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहे पिता घायल है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है।
Raipur Accident : बता दें कि मृतिका आरती का दो माह पहले ही शादी हुई थी और पहला आषाढ़ मनाने के लिए अपने मायके आई हुई थी। जिससे ग्राम चपरीद निवासी महेश साहू बाइक से अपनी पत्नी उत्तरा और बेटी आरती के साथ आरंग कुछ खरीददारी करने आ रहा था। गांव के भाटापारा चौक के पास जैसे ही बाइक पहुंची, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों बाइक से गिर गए। ट्रक ने महेश साहू की पत्नी उत्तरा साहू और बेटी आरती को चपेट में ले लिया। जिससें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है।
Raipur Accident : वहीं इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर मुआवजे और शराब दुकान को बंद करने की मांग करते हुए आरंग-कुरूद मार्ग में चक्काजाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरंग एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला भी तुरंत चपरीद पहुंचे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और शव को पोस्टमार्टम के लिए घटना स्थल से आरंग के मर्चुरी लाया गया।