Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचीं पूनम पांडे, संगम में स्नान कर किया बड़ा दावा, देखें तस्वीरें

Mahakumbh 2025: प्रयागराज: प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के साथ कई फेमस हस्तियां भी दिव्य स्नान के लिए पहुंच रही हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे भी मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में स्नान करने पहुंचीं। पूनम पांडे ने महाकुंभ में स्नान का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं और लिखा, ‘सब पाप धुल गए मेरे’। स्नान के बाद वह संगम तट पर बोट में बैठकर सैर करती और पक्षियों को दाना खिलाती नजर आईं।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिनों तक श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहेगा। इस बार 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह मौनी अमावस्या के स्नान के वीडियो भी जल्द शेयर करेंगी। स्नान के दौरान उन्होंने महाकाल लिखा हुआ शर्ट पहना था और माथे पर तिलक लगाया हुआ था।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात संगम नोज पर हुई भगदड़ को लेकर भी उन्होंने दुख जताया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पूनम ने लिखा, "हादसा बहुत दुखद है, लेकिन आस्था कम नहीं होनी चाहिए"। पूनम पांडे इससे पहले भी कह चुकी थीं कि वह महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज आएंगी।