IND vs SA : रायपुर में इस दिन खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका डे-नाइट वन डे मैच, बीसीसीआई ने की घोषणा...

- Rohit banchhor
- 03 Apr, 2025
बीसीसीआई ने इस मैच की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपी है।
IND vs SA : रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बहुप्रतीक्षित डे-नाइट वन डे मैच 3 दिसंबर 2025 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। वर्ष 2025 में देश में होने वाले सीनियर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की समय-सारणी जारी करते हुए बीसीसीआई ने इस मैच की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौंपी है।
IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा 14 नवंबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें 2 टेस्ट, 3 वन डे और 5 टी-20 मैचों की श्रृंखला शामिल है। इस दौरे का दूसरा वन डे मैच रायपुर में आयोजित होगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ 21 जनवरी 2023 को भारत बनाम न्यूजीलैंड वन डे और 1 दिसंबर 2023 को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 जैसे दो अंतरराष्ट्रीय मैचों का सफल आयोजन कर चुका है।
IND vs SA : इसके साथ ही, चर्चा है कि इस साल सितंबर से भारत में शुरू होने वाले महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट के दो मैचों की मेजबानी भी रायपुर को मिल सकती है। यह छत्तीसगढ़ के लिए क्रिकेट के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि होगी। रायपुर अब धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नक्शे पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।