Create your Account
‘ड्रीम गर्ल’ स्टाइल में ठगी, भाई-बहन ने NRI से ठगे 2.68 करोड़, गिरफ्तार...


- Rohit banchhor
- 12 Apr, 2025
क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में कई और पीड़ितों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
MP Crime : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक सनसनीखेज ऑनलाइन ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें भाई-बहन की जोड़ी ने आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की तर्ज पर एक NRI युवक से 2.68 करोड़ रुपये लूट लिए। आरोपी विशाल और उसकी बहन वर्षा ने शादी का झांसा देकर यह धोखाधड़ी की। क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में कई और पीड़ितों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।
MP Crime : फिल्मी अंदाज में बुना ठगी का जाल-
आंध्र प्रदेश मूल के NRI वेंकटेश ने भारत की एक मशहूर मेट्रोमोनियल साइट पर शादी के लिए प्रोफाइल बनाया था। विशाल ने इस प्रोफाइल से वेंकटेश का नंबर हासिल किया और एक ऐप के जरिए ‘सिमरन’ नाम की लड़की की आवाज में उनसे बात शुरू की। शादी का वादा और प्यार भरे झूठे सपनों के सहारे विशाल ने अलग-अलग बहानों से वेंकटेश से पैसे ऐंठे। वेंकटेश ने भरोसा करके लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए।
MP Crime : वर्षा ने निभाया ‘सहयोगी’ का रोल-
ठगी को और पक्का करने के लिए विशाल की बहन वर्षा ने भी कई बार वेंकटेश से बात की और खुद को सिमरन की बहन बताकर भरोसा जीता। यह जाल इतना कसा हुआ था कि वेंकटेश पूरी तरह फंस गए। लेकिन एक दिन बातचीत के दौरान विशाल की लापरवाही से फोन का कैमरा ऑन रह गया, जिससे उसकी असलियत सामने आ गई। वेंकटेश ने तुरंत क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज की।
MP Crime : ठगी के पैसों से खोली दुकानें-
क्राइम ब्रांच ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशाल को अहमदाबाद और वर्षा को इंदौर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि ठगी से मिले पैसों से उन्होंने इंदौर और अहमदाबाद में कपड़ों की दुकानें खोलीं, मकान की किस्तें चुकाईं और निजी खर्चों में लाखों उड़ाए। पुलिस को इनके पास से ठगी से जुड़े कई सबूत भी मिले हैं।
MP Crime : कई और शिकार की आशंका-
विशाल के मोबाइल की जांच में कई अन्य युवकों के नंबर मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस को शक है कि यह जोड़ी और भी लोगों को अपने जाल में फंसा चुकी है। क्राइम ब्रांच अब इन नंबरों की छानबीन कर रही है ताकि अन्य संभावित पीड़ितों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन मेट्रोमोनियल साइट्स पर सावधानी बरतें और किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसे न भेजें।
Related Posts
More News:
- 1. Lemon water : गर्मियों में नींबू पानी है सेहत का खजाना, जानिए 9 जबरदस्त फायदे...
- 2. Raipur City News : बृजमोहन अग्रवाल का दिल्ली में गृह प्रवेश, नेताओं ने दी बधाई...
- 3. Indian Rupee: ट्रंप टैरिफ के बीच भारतीय रुपए की शानदार वापसी, जानें डॉलर का ताजा भाव
- 4. Bullet Train: भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना को जापान का तोहफा, मुफ्त मिलेंगी दो शिंकानसेन ट्रेनें, स्पीड 320 किमी प्रति घंटा
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.