Delhi News : भारी बारिश ने मचाई तबाही, दीवार ढहने से 7 की मौत, कई मलबे में दबे

Delhi News : नई दिल्ली। साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बीच एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। हरि नगर, जैतपुर में एक पुराने मंदिर के पास स्थित 100 फीट लंबी दीवार रात भर की मूसलाधार बारिश के कारण ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। इस दुखद घटना में एक व्यक्ति घायल है और उसका इलाज जारी है।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह हादसा शनिवार सुबह हुआ जब भारी बारिश ने दीवार की नींव को कमजोर कर दिया। दीवार के पास बनी झुग्गियों में रहने वाले कबाड़ी मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 8 लोग मलबे में फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों और आपातकालीन सेवाओं ने तुरंत निकाला। घायलों को सफदरजंग अस्पताल और एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन 7 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान शबीबुल 30 वर्ष, रबीबुल 30 वर्ष, मुत्तु अली 45 वर्ष, रुबीना 25 वर्ष, डॉली 25 वर्ष, रुखसाना 6 वर्ष और हसीना 7 वर्ष के रूप में हुई है। एकमात्र जीवित बचे हाशिबुल का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। अतिरिक्त डीसीपी (साउथ ईस्ट) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, यहां एक पुराना मंदिर है और इसके पास कबाड़ी मजदूरों की झुग्गियां थीं। रात भर की भारी बारिश के कारण दीवार ढह गई। हमने तुरंत झुग्गियों को खाली करा दिया है ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।