CG News : महज 15 दिनों में थानेदारी गई, लाइन अटैच, एसपी ने किया आदेश जारी
- Rohit banchhor
- 20 Jul, 2024
CG News : सौरभ थवाईत, मुंगेली। कप्तान की पैनी नज़र और स्पेशल रिपोर्ट भी बहुत समय पर पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने फ़ेरबदल करने का काम होता है।
CG News : सौरभ थवाईत, मुंगेली। कप्तान की पैनी नज़र और स्पेशल रिपोर्ट भी बहुत समय पर पुलिस व्यवस्था दुरुस्त करने फ़ेरबदल करने का काम होता है। जिससे वर्दीधरियों के परफ़ॉर्मेंस के आधार पर नई जगह अथवा दंडित किया जाता है या उन्हें रिज़र्व व्यवस्था में लाइन हाज़िर भी कर दिया जाता है। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को महसूस हुआ कि वर्तमान पुलिसिंग में फेरबदल किया जाना चाहिए।
CG News : माना जा सकता है कि कप्तान की अपनी विशेष सूझबूझ और शिकायतों के आधार पर भी व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। बहरहाल आज एक स्थानांतरण आदेश जारी कर एसएसपी ने नई व्यवस्था का आदेश जारी किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरजाशंकर जायसवाल ने ज़िले के पुलिस जवाबदेही में आंशिक फेरबदल किया। जिसमें निरीक्षक हरविंदर सिंह को सरगांव के प्रभार से बाहर करते हुए लाइन अटैच किया गया। वहीं लाइन अटैच रहे सुशील कुमार बंछोर को लोरमी थाना भेजा गया है।