CG News : बागबाहरा में आयोजित पालक-शिक्षक बैठक, बच्चों के समग्र विकास के लिए की गई महत्वपूर्ण चर्चा

CG News : बागबाहरा। बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सर्वांगीण विकास को लेकर विद्यालय और पालकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से बागबाहरा के संकुल केंद्र कसेकेरा में एक महत्वपूर्ण पालक-शिक्षक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक के के वर्मा, बी ई ओ, रामता प्रसाद मन्नाडे, एबीईओ, और भुपेश्वरी साहू, बी आर सी बागबाहरा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई, जिसमें कसेकेरा और आसपास के गांवों की शासकीय प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और पालक शामिल हुए।
CG News : बैठक का उद्देश्य और निरीक्षण
बैठक के निरीक्षक अधिकारी श्री साधराम कुर्रे, अनुविभागीय अधिकारी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जनपद पंचायत बागबाहरा रहे। उन्होंने संकुल प्रभारी पवन कुमार चक्रधारी और संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया के साथ संकुल केंद्र कसेकेरा के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस बैठक में मुख्य रूप से यह सुनिश्चित किया गया कि शिक्षक और पालक दोनों बच्चों की शैक्षिक प्रगति और गतिविधियों से अवगत हों, ताकि बच्चों को उचित मार्गदर्शन और प्रेरणा मिल सके।
CG News : पालक और शिक्षक के संयुक्त प्रयास की आवश्यकता
कुर्रे ने बैठक में कहा, "बच्चों की समग्र गतिविधियों के बारे में पालक और शिक्षक दोनों को जानकारी होना आवश्यक है ताकि बच्चों को सतत प्रेरणा मिल सके और सही समय पर उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।" उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के लिए सकारात्मक शैक्षिक वातावरण का निर्माण करने के लिए शिक्षक और पालकों का संयुक्त प्रयास जरूरी है, ताकि विद्यार्थी पढ़ाई और परीक्षा के प्रति तनावग्रस्त न हो।
CG News : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर जोर
संकुल प्रभारी पवन कुमार चक्रधारी ने पालकों से कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए उनकी भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने विशेष रूप से टेंगराही गांव के बच्चों से बात की और उन्हें अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "कठिन परिश्रम और अनुशासन से हम अपने जीवन के निर्धारित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।"
CG News : पालकों से विस्तृत चर्चा
संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने पालकों से घर के वातावरण, छात्र की दिनचर्या, बच्चों की अकादमिक प्रगति, परीक्षा, पोषण, स्वास्थ्य परीक्षण और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बच्चों की शिक्षा, आयु के अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण और कक्षा के अनुसार उनके विकास पर जोर दिया। साथ ही, पॉक्सो एक्ट 2012 और अपार आईडी जैसे कानूनी मुद्दों पर भी पालकों को जानकारी दी।
CG News : शैक्षिक प्रगति की समीक्षा
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कसेकेरा के प्रधानपाठक डॉ. विजय कुमार शर्मा ने पालकों का कॉउंसलिंग किया और बच्चों की शैक्षिक और अकादमिक प्रगति को पालकों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने एक अभिनव पहल के तहत प्रत्येक बच्चे की प्रगति का लेखा-जोखा पालकों के सामने रखा, जिससे पालक बहुत खुश हुए और उन्होंने बच्चों की दैनिक गतिविधियों की जानकारी शिक्षकों के साथ साझा की।
CG News : सफल आयोजन में योगदान
बैठक को सफल बनाने में तकनीकी सहायक विकास मांझी, प्रधानपाठक डॉ. विजय कुमार शर्मा, संजय अग्रवाल, योगेश साहू, अर्चना चन्द्राकर, पवन कुंजाम, राकेश ठाकुर, लेखराम वनवासी, खेमूप्रसाद दीवान, प्रमोद चन्द्राकर, खगेश्वर राजपूत और सनत साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।