CG News : 66 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, राजस्थान का तस्कर गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 05 Aug, 2025
इस मामले में राजस्थान के बाड़मेर निवासी तस्कर चिमाराम को गिरफ्तार किया गया है।
CG News : जशपुर। जशपुर पुलिस ने पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सोमवार देर रात की गई कार्रवाई में पुलिस ने 734 कार्टून (6588 लीटर) अंग्रेजी शराब और एक ट्रक को जब्त किया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत 66 लाख रुपये है। इस मामले में राजस्थान के बाड़मेर निवासी तस्कर चिमाराम को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्रों में घेराबंदी की गई। ग्राम आगडीह के पास संदिग्ध ट्रक (क्रमांक यूपी 12 एटी 1845) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें शराब परिवहन के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। ट्रक में रॉयल स्टैग, इंपीरियल ब्लू और मैकडॉवेल नंबर 1 जैसे ब्रांडों की शराब शातिराना तरीके से छिपाई गई थी।
जांच में पता चला कि यह शराब पंजाब और हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ़, लखनऊ, अंबिकापुर, जशपुर और रांची के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी। तस्करी के इस नेटवर्क में हर प्रमुख पड़ाव पर ड्राइवर बदलने की रणनीति अपनाई गई थी। आरोपी चिमाराम को हिमाचल से रांची तक ट्रक चलाने के लिए 45,000 रुपये का भुगतान किया गया था।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह जशपुर पुलिस की अंतरराज्यीय शराब तस्करी के खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई है। नेटवर्क में अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।