CG Crime : प्रेमी ने टंगिया से हमला कर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस...

- Rohit banchhor
- 27 Feb, 2025
पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
CG Crime : कोरबा। जिले के एसईसीएल कॉलोनी में बीती रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की पीट-पीटकर और टंगिया से वार करके हत्या कर दी गई। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है, जहां मृतिका सीमा पटेल 45 वर्ष के साथ आरोपी गुमा उरांव 30 वर्ष का अवैध संबंध था। दोनों के बीच हुए विवाद के बाद आरोपी ने महिला को बेरहमी से मार डाला।
CG Crime : बता दें कि बीती रात आरोपी गुमा उरांव सीमा पटेल से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने महिला को पीटना शुरू कर दिया और फिर टंगिया से वार करके उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
CG Crime : कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, आरोपी गुमा उरांव प्रगति नगर का निवासी है और मृतिका के साथ उसका अवैध संबंध था। दोनों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।