Bilaspur Crime : कलयुगी मां की सच्चाई आई सामने, नवजात की हत्या करना स्वीकारा, जानें क्या है वजह...

- Rohit banchhor
- 03 Jul, 2024
Bilaspur Crime : बिलासपुर। बीतें रविवार को मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी में 24 दिन की दुधमुंही बच्ची के घर से गायब होने की शिकायत पुलिस थाने में की गई थी।
Bilaspur Crime : बिलासपुर। बीतें रविवार को मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी में 24 दिन की दुधमुंही बच्ची के घर से गायब होने की शिकायत पुलिस थाने में की गई थी। बच्ची के गायब होने की बात पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही टीम मौके पर भेज दिया। जिसके बाद बच्ची की लाश कुएं में मिली थी। जिसमें पुलिस के जांच में कलयुगी मां की करतूस सामने आई है।
Bilaspur Crime : कौन सोच सकता है कि मां अपने ही बच्चे की हत्या कर सकती है। दुनिया में यदि किसी को सबसे खास और पवित्र माना गया है तो वह है मां-बच्चे के रिश्ते को। लेकिन कलयुगी मां ने तीन बेटियां होने का ताना सुनकर खुद की 24 दिन की दुधमुंही बच्ची को निर्ममता से कुएं में फेंक कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारिन मां को गिरफ्तार कर लिया है।
Bilaspur Crime : बता दें कि बीतें रविवार को मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी में 24 दिन की दुधमुंही बच्ची के घर से गायब होने की शिकायत पुलिस थाने में की गई थी। बच्ची के गायब होने की बात पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही टीम मौके पर भेज दिया। सुबह के समय पूरे गांव में इस बात की चर्चा थी कि मासूम बच्ची से किसी दुश्मनी होगी। जो उसे उठाकर ले गया होगा।
Bilaspur Crime : जब मां से पूछा गया तो वह बार-बार बच्ची के बगल में सोने व कमरे का दरवाजा घर के अंदर बंद होने की बात कहकर जादू-टोना व भूत-प्रेत की बात कहती रही। घर वाले भी यहीं बात कह रहे थे। लेकिन दो दिन के बाद अब सच्चाई सामने आयी है। मस्तूरी टीआई अवनीश पासवान ने बताया कि पुलिस की टीम के साथ एफएसएल, डॉग स्क्वॉड और एसीसीयू की टीम जांच कर रही थी। इस दौरान बच्ची की लाश कुएं में मिली। डेड बॉडी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Bilaspur Crime : जिसके बाद बच्ची की मां और उसे परिजनों से सख्ती से पूछताछ की गई। शुरुआत में बच्ची की मां हसीन गोय पुलिस को गुमराह कर रही थी। बाद में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बच्ची की हत्या की जानकारी दी। उसने बताया कि उसे पहले से दो बेटियां है। तीसरी बेटी के पैदा होने से ससुराल वाले उसे ताना मारने लगे थे। जिससे उसका मान सम्मान कम हो गया था। इसी के चलते उसने बच्ची को कुएं में डाल दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।