Vande Bharat Express: लखनऊ से जयपुर के लिए चलेगी वंदे भारत, 15 अगस्त से पहले मिल सकती है हरी झंडी

- Pradeep Sharma
- 06 Aug, 2025
Vande Bharat Express: लखनऊ/जयपुर। उत्तर भारत के प्रमुख शहरों को तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव
Vande Bharat Express: लखनऊ/जयपुर। उत्तर भारत के प्रमुख शहरों को तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। लखनऊ से जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि 15 अगस्त से पहले शुरु हो जाएगी।
Vande Bharat Express: रेलवे सूत्रों के अनुसार, लखनऊ के गोमतीनगर स्टेशन से जयपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन प्रस्तावित है। यह ट्रेन सुबह 5:50 बजे लखनऊ से रवाना होकर दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन दोपहर 3 बजे जयपुर से चलकर रात 11 बजे गोमतीनगर स्टेशन पर पहुंचेगी।
Vande Bharat Express: हफ्ते में 6 दिन चलेगी ट्रेन
शनिवार को नहीं होगा संचालन ट्रेन का संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाएगा। शनिवार को इसे नहीं चलाया जाएगा ताकि उस दिन रखरखाव आदि का काम हो सके। प्रस्ताव को 4 अगस्त को रेलवे बोर्ड और संबंधित रेलवे जोनों को भेजा गया है।
Vande Bharat Express: लखनऊ-जयपुर रूट पर वंदे भारत के संचालन से दोनों शहरों के बीच पर्यटन, व्यापार और शिक्षा क्षेत्र को भी नई गति मिलेगी। समय की भी बचत होगी, क्योंकि यह ट्रेन परंपरागत ट्रेनों की तुलना में काफी तेज और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।