Uttarakhand News: CM धामी ने NDRF-SDRF और प्रशासनिक अफसरों के साथ की मीटिंग, दिए सख्त निर्देश

Uttarakhand News: उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में चल रहे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने NDRF, SDRF और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर रेस्क्यू ऑपरेशन को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, सड़क, बिजली, पेयजल, संचार और खाद्यान्न आपूर्ति की त्वरित बहाली सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।
Uttarakhand News: 190 लोगों का रेस्क्यू, 5 की मौत
धराली में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 190 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जबकि 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। सीएम धामी ने बताया कि गुरुवार सुबह से अब तक 65 से अधिक लोगों को हेली रेस्क्यू के माध्यम से मातली, उत्तरकाशी लाया गया है। रेस्क्यू किए गए लोगों ने सरकार के त्वरित और प्रभावी प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
Uttarakhand News: आपदा प्रभावितों को हर संभव सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तत्काल राहत सामग्री और अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जाए। हवाई सेवाओं के माध्यम से खाद्यान्न और अन्य जरूरी सामग्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा, बंद पड़ी सड़कों को खोलने का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।
Uttarakhand News: प्रभावी रेस्क्यू और राहत कार्यों पर जोर
सीएम धामी ने धराली में आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने हेली रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज करने के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं की तत्काल बहाली पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हमारी प्राथमिकता प्रभावित लोगों की सुरक्षा और उनके लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करना है। प्रशासन और बचाव दलों को हर स्तर पर सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।