UP News : योगी सरकार की अनूठी पहल, सर्वोदय विद्यालयों और छात्रावासों में हर रविवार को होगा श्रमदान अभियान

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन को नई गति प्रदान करते हुए एक अभिनव पहल शुरू की है। प्रदेश के सभी जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों और राजकीय छात्रावासों में अब हर रविवार को श्रमदान अभियान आयोजित होगा। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, सहयोग, जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण की भावना को बढ़ावा देना है। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी अपने परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे।
UP News : परिसर की साफ-सफाई और मरम्मत कार्य
श्रमदान अभियान के अंतर्गत प्रत्येक रविवार को विद्यालय और छात्रावास परिसर की सफाई होगी। इसमें टूटी हुई मेज-कुर्सियों की मरम्मत, पानी की टंकियों और नालियों की सफाई, और कचरा निस्तारण जैसे कार्य शामिल हैं। इन कार्यों के लिए झाड़ू, फावड़े, बाल्टी, तसला और कूड़ेदान जैसे आवश्यक उपकरण पहले से उपलब्ध कराए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।
UP News : बागवानी से पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहन
इस अभियान में बागवानी पर विशेष ध्यान दिया गया है। विद्यार्थी पेड़-पौधों की निराई-गुड़ाई, नए पौधों का रोपण, और सूखे पत्तों व टहनियों से खाद बनाने जैसे कार्य करेंगे। इससे न केवल परिसर हरा-भरा रहेगा, बल्कि विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और संरक्षण की भावना भी विकसित होगी।
UP News : सदनवार जिम्मेदारी और डिजिटल निगरानी
श्रमदान कार्य को व्यवस्थित करने के लिए विद्यालयों को सदनों में विभाजित किया जाएगा, और प्रत्येक सदन को विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। इससे विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी और परिसर को सुंदर बनाने की प्रेरणा मिलेगी। कार्य की प्रगति को पारदर्शी बनाए रखने के लिए, श्रमदान से पहले और बाद की तस्वीरें निर्धारित प्रारूप में QR कोड के माध्यम से अपलोड की जाएंगी। इस डिजिटल निगरानी से यह सुनिश्चित होगा कि कार्य प्रभावी ढंग से पूरा हो रहा है।