Breaking News
:

Stock Market: भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 1,400 अंक से ज्यादा लुढ़का

Stock Market

Stock Market: मुंबई/नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार का कारोबारी दिन भारी नुकसान के साथ समाप्त हुआ। बाजार में हर तरफ बिकवाली का दबाव देखा गया। दिन के अंत में सेंसेक्स 1,414.33 अंक यानी 1.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,198 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 420.35 अंक यानी 1.86 प्रतिशत टूटकर 22,124 पर आ गया। इस तेज गिरावट के चलते बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये घटकर 383 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले दिन 393 लाख करोड़ रुपये था।


Stock Market: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,221.55 अंक यानी 2.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,915 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 456 अंक यानी 3.01 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 14,700 पर बंद हुआ। बीएसई पर व्यापक स्तर पर भी माहौल नकारात्मक रहा। कुल 780 शेयरों में तेजी रही, जबकि 3,214 शेयर लाल निशान में बंद हुए और 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।


Stock Market: निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में भी भारी गिरावट दर्ज की गई। ऑटो सेक्टर में 3.92 प्रतिशत, आईटी में 4.18 प्रतिशत, एफएमसीजी में 2.62 प्रतिशत, एनर्जी में 2.09 प्रतिशत, इन्फ्रा में 2.07 प्रतिशत और फार्मा में 1.92 प्रतिशत की कमजोरी आई। लगभग सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टाइटन, टीसीएस, नेस्ले, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, जोमैटो, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस जैसे शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। इस बीच, केवल एचडीएफसी बैंक ही हरे निशान में बंद होने में सफल रहा।


Stock Market: फरवरी महीने में शेयर बाजार का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। निफ्टी में 5.89 प्रतिशत और सेंसेक्स में 5.55 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। बाजार में इस गिरावट का प्रमुख कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ संबंधी ऐलान को माना जा रहा है, जिससे वैश्विक स्तर पर टैरिफ युद्ध की आशंका बढ़ गई है।


Stock Market: एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ टेक्निकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा, "शुक्रवार को निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। कंसोलिडेशन ब्रेकडाउन के बाद यह 400 अंक से अधिक टूटा। आरएसआई ओवरसोल्ड जोन में है, जो बाजार में मंदी के माहौल को दर्शाता है। निफ्टी के लिए 21,800 और 22,000 के स्तर मजबूत सपोर्ट हैं। अगर यह इन स्तरों के ऊपर बना रहता है, तो रिकवरी की संभावना है। वहीं, अगर यह नीचे चला जाता है, तो गिरावट और गहरी हो सकती है।"

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us