Stock Market: बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 610 अंक चढ़ा, जानें निफ़्टी का हाल

Stock Market: मुंबई/नई दिल्ली: शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का माहौल देखा गया, जब भारी बिकवाली के बाद खरीदारों ने जोर दिखाया। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स में 609.86 अंकों की शानदार बढ़त दर्ज हुई और यह 74,340.09 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी भी 207.40 अंकों की उछाल के साथ 22,544.70 पर पहुंचा। हालांकि, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में 6 पैसे की मामूली गिरावट आई और यह 87.12 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में यह लगातार दूसरा दिन था, जब वे हरे निशान में बंद हुए। इस तेजी के पीछे घरेलू निवेशकों का ओवरसोल्ड शेयरों में खरीदारी का रुझान प्रमुख कारण रहा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सिस्टम में 21 बिलियन डॉलर की नकदी डालने का ऐलान किया, जिससे वित्तीय क्षेत्र के शेयरों में उछाल देखने को मिला। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी ने ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाया। साथ ही, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मैक्सिको और कनाडा से ऑटोमोबाइल आयात पर अस्थायी टैरिफ छूट के फैसले ने बाजार के सकारात्मक रुख को और मजबूती दी।