Raipur City News : स्टंटबाजी पड़ी भारी, हादसे में घायल बाइकर को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, 128 बाइकर्स और 6 कार चालकों पर कार्रवाई

- Rohit banchhor
- 16 Aug, 2025
रायपुर पुलिस ने 128 दोपहिया वाहनों और 6 कार चालकों को पकड़ा, जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
Raipur City News : रायपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवा रायपुर की सड़कों पर बाइकर्स गैंग द्वारा स्टंटबाजी और लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग की घटनाओं ने पुलिस को सख्त कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान स्टंट करते समय एक बाइकर गाड़ी से गिरकर घायल हो गया, जिसे पुलिस ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। रायपुर पुलिस ने 128 दोपहिया वाहनों और 6 कार चालकों को पकड़ा, जिनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सोशल मीडिया पर स्टंट का प्रचार बना मुसीबत-
पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बाइकर्स ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टंटबाजी के वीडियो और फोटो अपलोड कर अन्य बाइकर्स को नवा रायपुर में इकट्ठा होने का न्योता दिया था। इससे पहले 14 अगस्त 2025 को पुलिस ने 9 बाइकर्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जो सोशल मीडिया पर स्टंट के वीडियो पोस्ट कर रहे थे। इसके बावजूद स्वतंत्रता दिवस पर बाइकर्स गैंग द्वारा उत्पात मचाने की आशंका पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया।
पुलिस की घेराबंदी और सख्त कार्रवाई-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अटल नगर) विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में एक विशेष योजना तैयार की गई। उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और गुरजीत सिंह के नेतृत्व में सिविल ड्रेस में 5 निरीक्षकों, 20 यातायात पुलिसकर्मियों, क्रेन पेट्रोलिंग और थाना राखी व मंदिर हसौद की 40 सदस्यीय पुलिस टीम ने नवा रायपुर में घेराबंदी की। इस ऑपरेशन में 128 बाइकर्स और 6 कार चालकों को पकड़ा गया, जो तेज रफ्तार, लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग और स्टंटबाजी में लिप्त थे।
वाहनों की जब्ती और कानूनी कार्रवाई-
पुलिस ने सभी 128 दोपहिया वाहनों और 6 कारों को जब्त कर लिया और इन्हें थाना राखी, मंदिर हसौद और अटल नगर यातायात थाने में रखा गया। इन वाहन चालकों के खिलाफ स्टंटबाजी, लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग, बिना नंबर प्लेट, नंबर टेम्परिंग, बिना हेलमेट और दस्तावेजी खामियों के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।