Create your Account
Raipur City News : 2,000 करोड़ का होगा रायपुर का बजट : मेयर मीनल कल करेंगी पेश, पार्षदों के मोबाइल इस्तेमाल पर बैन, जानिए क्या-क्या घोषणाएं हो सकती हैं


Raipur City News : रायपुर। रायपुर नगर निगम में शुक्रवार को साल 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। महापौर मीनल चौबे अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगी। इस बार बजट पिछले साल के बजट से 100 करोड़ ज्यादा यानी करीब 2000 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। बजट के पहले मेयर मीनल चौबे ने गुरुवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक ली। इस दौरान मीनल ने बताया कि, बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट महिलाओं और युवाओं पर फोकस रहेगा। वहीं सामान्य सभा के बीच सदन में पार्षद मोबाइल नहीं चला सकेंगे। मोबाइल चलाने पर बैन रहेगा।
Raipur City News : सामान्य सभा के बीच मोबाइल इस्तेमाल पर बैन नगर निगम सभापति सूर्यकांत राठौर ने सामान्य सभा ने बताया कि, कल सामान्य सभा 11 बजे शुरू होगी। इस सदन के एजेंडे में होंगे। पहले प्रश्नकाल, बजट और नगर निगम बॉन्ड पर चर्चा होगी। इस बार सामान्य सभाकक्ष में बैठक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सदन के 15 साल पुराने कारपेट और चेयर का को बदला गया है। कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे मीनल चौबे ने बताया कि रायपुर में इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होंगे। निगम के बजट में इसकी घोषणा की जाएगी। बजट में जिन घोषणाओं को शामिल किया गया है, उसके अनुसार ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने 25-25 करोड़ रुपए खर्च कर 2 मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी।
Raipur City News : रायपुरा में गौरव पथ, शंकर नगर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स मीनल ने बताया कि, रायपुर में अभी घड़ी चौक से शंकर नगर चौक के बीच एक ही गौरव पथ है। निगम की योजना अब शहर में कुछ अन्य जगहों पर गौरव पथ बनाने की है। रायपुरा से महादेव घाट के बीच की सड़क को गौरव पथ बनाने का प्लान है। और क्या-क्या घोषणाएं होंगी ? शहर में करीब 200 करोड़ से 2 कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने की घोषणा की जाएगी। डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक्स और शंकर नगर में कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा। पंडरी में एक मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। महानगरों में जगह की कमी को देखते हुए उसी तर्ज पर पंडरी में मैकेनिकल पार्किंग बनाएंगे।
Raipur City News : लोहे के स्ट्रक्चर को असेंबल कर यह पार्किंग तैयार की जाएगी। इसमें चैन सिस्टम होगा। एक कार पार्क होने के बाद चैन सिस्टम से ऊपर चली जाएगी। नई गाड़ी आने पर पार्क करते ही वह ऊपर शिफ्ट हो जाएगी। यह तीन फ्लोर की होगी। एक फ्लोर में 80 कार पार्क होगी तो अधिकतम 250 कारों की कैपेसिटी वाली पार्किंग मिल जाएगी। गंज मैदान में पार्किंग बनाने की योजना मीनल चौबे ने बताया कि, पंडरी में कपड़ा, ज्वेलरी, फर्नीचर सहित सभी तरह के मार्केट हैं, इसलिए ये जरूरी है। दूसरी पार्किंग गंज मैदान में बनाने की योजना है। यह मैकेनाइज्ड नहीं बल्कि जयस्तंभ चौक और कलेक्टोरेट जैसी होगी। यहां पार्किंग बनने से राम सागर पारा, केके रोड, स्टेशन रोड सहित आसपास के बाजारों की दिक्कत दूर हो जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. Retail Inflation: 5 साल बाद खुदरा महंगाई दर मार्च में निचले स्तर पर, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती, ईएमआई घटने की उम्मीद
- 2. Share Market: वैश्विक तेजी के बीच शेयर बाजार में ज़बरदस्त उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी ने की नुकसान की भरपाई
- 3. IPL के बीच में ही मुंबई इंडियंस में शामिल हुए क्विंटन De Kock, जानिए क्या है वजह
- 4. Raipur City News : सर्वधर्म संकट मोचन मंदिर में धूमधाम से मनेगा हनुमान जन्मोत्सव, जयपुर की टीम करेगी भव्य आतिशबाजी...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.