Raipur City News : हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं को कोर्ट का अंतिम अल्टीमेटम, कल तक पेश न हुए तो होगी संपत्ति कुर्क

- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2025
यदि वे कल तक कोर्ट में हाजिर नहीं होते, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में कुख्यात सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ कानून का शिकंजा और कस गया है। रायपुर सेशन कोर्ट ने पुलिस की संपत्ति कुर्की की याचिका को मंजूरी दे दी है और रायपुर कलेक्टर को चार संपत्तियों को जब्त करने का प्रतिवेदन भेजा है। तोमर बंधुओं को कोर्ट ने 18 अगस्त तक पेश होने का अंतिम मौका दिया है। यदि वे कल तक कोर्ट में हाजिर नहीं होते, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
पुलिस के अनुसार, वीरेंद्र और रोहित तोमर पिछले दो महीनों से फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन दोनों भाई अब तक कानून की पकड़ से बाहर हैं। इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में उद्घोषणा की प्रक्रिया शुरू की, जिसकी अंतिम तारीख 18 अगस्त तय की गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है।
सूदखोरी और अपराध का लंबा इतिहास-
तोमर बंधु लंबे समय से सूदखोरी के गैरकानूनी धंधे में लिप्त हैं। उनके खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में महंगे ब्याज पर पैसे देने, जबरन वसूली, ब्लैकमेलिंग और मारपीट जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस छापेमारी के दौरान उनके घर से अवैध हथियार, रिवॉल्वर, पिस्तौल, तलवारें और कारतूस भी बरामद हुए थे। इसके अलावा, उनकी पत्नियों को भी सूदखोरी के मामलों में पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
संपत्ति कुर्की की कार्रवाई शुरू-
कोर्ट ने वीरेंद्र तोमर की तीन और रोहित तोमर की एक संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। इन संपत्तियों में उनकी आलीशान कोठी, लग्जरी गाड़ियां और अन्य अचल संपत्तियां शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यदि तोमर बंधु कल तक कोर्ट में पेश नहीं होते, तो कुर्की की कार्रवाई तुरंत शुरू कर दी जाएगी। रायपुर पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि फरारी के दौरान दोनों भाई गंभीर अपराध कर सकते हैं, जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी और संपत्ति कुर्की जरूरी हो गई है।