Raipur City Crime : महाराष्ट्र में बैठकर क्रिकेट सट्टा का कर रहे थे संचालन, अंतर्राज्यीय सहित 5 आरोपी गिरफ्तार...

- Rohit banchhor
- 04 Jul, 2024
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस टीम को महादेव सट्टा मामले में महाराष्ट्रके पुणे में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा का संचालन करते एक अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस टीम को महादेव सट्टा मामले में महाराष्ट्रके पुणे में दबिश देकर क्रिकेट सट्टा का संचालन करते एक अंतर्राज्यीय आरोपी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 47 नग मोबाईल, 6 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 2 राउटर, 2 लैपटॉप चार्जर, 3 रजिस्टर, 20 पासबुक, 35 चेकबुक, 7 ऑनलाईन बैंकिंग किट तथा 56 ए.टी.एम. कार्ड जब्त किया है।
Raipur City Crime : मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दशरथ निषाद ने थाना मौदहापारा में शिकायत किया था कि वह अपने दोस्त बढ़ईपारा निवासी मोहित विश्वकर्मा के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र में खाता खुलवाया। जिससे मोहित ने दशरथ के आधार कार्ड से 1 नग एयरटेल का सिम खरीद कर उक्त बैंक खाते में रजिस्टर्ड कराकर उक्त बैंक खाते का पासबुक, चेकबुक एवं ए.टी.एम. कार्ड अपने पास रख लिया। जिसके बाद 30 अप्रैल 2024 को मोहित विश्वकर्मा ने दशरथ को फोन कर बोला कि उक्त बैंक खाता फंस गया है उसे बंद कराना है।