Raipur City Crime : डकैती की गुत्थी सुलझी, महिला सहित 10 आरोपी गिरफ्तार, 70 लाख रुपये की संपत्ति बरामद...

Raipur City Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में हुई बड़ी डकैती की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में नागपुर के दो अंतर्राज्यीय आरोपियों व एक महिला सहित कुल 10 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और डकैती की नगदी रकम 59.50 लाख रुपये, सोने के आभूषण और घटना में इस्तेमाल की गई दो कारें जब्त की हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।
Raipur City Crime : बता दें कि 11 फरवरी 2025 को खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर स्थित एक मकान में डकैती की घटना हुई। प्रार्थी मनोहरण वेलू ने बताया कि उसके घर में दोपहर करीब 2.30 बजे दो व्यक्ति फौजी वर्दी में घुसे और उन्होंने उसे और उसकी दोनों बहनों को बांधकर धमकी दी। इसके बाद उन्होंने घर से 65.25 लाख रुपये नकद, सोने के आभूषण और मोबाइल फोन लूट लिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।
Raipur City Crime : एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की। आरोपियों को राजनांदगांव, दुर्ग, बिलासपुर, नागपुर और बलौदाबाजार से गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि आरोपी ए. सोम शेखर, जो पूर्व में बीएसएफ में सूबेदार थे, ने इस डकैती की योजना बनाई थी। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रार्थी के घर में रखी नकदी और सोने के आभूषणों की जानकारी हासिल की और घटना को अंजाम दिया।
Raipur City Crime : गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय ठाकुर, राहुल त्रिपाठी, नेहा त्रिपाठी, देवलाल वर्मा, पुरुषोत्तम देवांगन, ए. सोम शेखर, शाहिद पठान, पिंटू सारवान, मनुराज मौर्य और कमलेश वर्मा शामिल हैं। इनमें से शाहिद पठान पहले भी अमानत में खयानत के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 310(2), 331(5), 123, 351(3) बीएनएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना से पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।