Pandit Pradeep Mishra : रायपुर में उमड़ेगी श्रद्धा की लहर, सेजबहार में सुनाई जाएगी पंडित प्रदीप मिश्रा की भव्य कथा...

- Rohit banchhor
- 09 Dec, 2024
उम्मीद जताई जा रही है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, जैसा कि हमेशा होता आया है।
Pandit Pradeep Mishra : रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर भक्ति और ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन इस बार रायपुर के सेजबहार में 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक होने जा रहा है। यह आयोजन भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, जैसा कि हमेशा होता आया है।
Pandit Pradeep Mishra : पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद अपनी कथा के दौरान यह जानकारी दी कि यह आयोजन रायपुर के सेजबहार क्षेत्र में होने जा रहा है। इस आयोजन का नेतृत्व कमल विहार के एक श्रद्धालु कर रहे हैं, जो इस भव्य कथा को आयोजित कर रहे हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कि इस कथा का आयोजन पहले लखनऊ में होना था, लेकिन किसी कारणवश लखनऊ में होने वाली कथा को रद्द कर दिया गया। इसके बाद इस कथा को रायपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। पंडित मिश्रा ने विश्वास जताया कि रायपुर के लोग इस कथा में अपने दिल से शामिल होंगे और भक्ति की गंगा में डुबकी लगाएंगे।