Create your Account
बिलासपुर में मोदी बोले-कांग्रेस सरकार में खूब घोटाले हुए, कहा- जैसे किचन तक पाइप से पानी पहुंचता है, वैसे अब गैस भी पहुंचेगी, पढ़ें पूरी खबर


- Pradeep Sharma
- 30 Mar, 2025
बिलासपुर। Modi in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM मोदी ने 33 हजार 700 करोड़ के 22 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्ट्राचार को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी ने भारत माता की जय, मां महा
बिलासपुर। Modi in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM मोदी ने 33 हजार 700 करोड़ के 22 प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्ट्राचार को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मोदी ने भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए। भाजपा सरकार ने घोटालों को लेकर जांच बिठाई। .
Modi in Bilaspur: मोदी ने कहा, छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवांरेंगे। मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय बिजली व्यवस्था खस्ताहाल थी। लोगों को बिजली नहीं मिलती थी। हमारी सरकार बिजली प्लांट लगा रही है। आपके घरों में जीरो बैलेंस के लिए PM सोलर योजना शुरू की गई है। इसके जरिए आप बिजली बनाकर यूज के साथ बेच भी सकेंगे।
Modi in Bilaspur: वहीं PM ने कहा कि हमारी सरकार यहां गैस पाइप लाइनें बिछा रही है। घरों में खाना बनाने की गैस अब पाइप से आ पाएगी। जैसे पाइप से किचन में पानी आता है, वैसे ही अब गैस आएगा। हम अभी 2 लाख से ज्यादा घरों में सीधे पाइप से गैस पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
Modi in Bilaspur: PM ने कहा कि गैस उपलब्ध होने से यहां छत्तीसगढ़ में नए उद्योग लगाना भी संभव हो पाएगा। यानी बड़ी संख्या में यहीं पर रोजगार बनेंगे। गैस पाइप लाइन आने से यहां सीएनजी से गाड़ियां चल पाएंगी। इसका एक और फायदा होगा।
Modi in Bilaspur: मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है।
Modi in Bilaspur: मोदी ने कहा कि आज 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है। ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं।
Modi in Bilaspur: इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर के RSS मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां रहे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
Related Posts
More News:
- 1. Dominican Republic: म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान नाइट क्लब की छत गिरने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
- 2. CG Crime : पति ने की महिला नगर सैनिक पत्नी की हत्या, आरोपी थाने में किया सरेण्डर...
- 3. महंगे हो सकते हैं iPhone, ट्रंप के टैरिफ प्लान से चीन को झटका, जानें भारत को क्या होगा फायदा
- 4. Revenue Inspector suspended: 50 हजार रिश्वत लेने वाला राजस्व निरीक्षक सस्पेंड
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.