Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में फिर भड़की आग, सेक्टर-18 और 19 के कई पंडाल जले, फायर ब्रिगेड की तैनाती...

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज। महाकुंभ मेले में एक बार फिर आग लगने की घटना ने प्रशासन और श्रद्धालुओं को हिलाकर रख दिया है। इस बार आग सेक्टर-18 और 19 में स्थित लवकुश धाम कैंप में लगी, जिससे कई पंडाल जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
Mahakumbh 2025 : तीसरी बार लगी आग-
यह महाकुंभ मेले में लगी तीसरी बड़ी आग है। इससे पहले 9 फरवरी को सेक्टर-23 में आग लगी थी, जिसका कारण गैस सिलेंडर का लीक बताया गया था। इसी तरह, 30 जनवरी को छतनाग घाट के पास सेक्टर-22 में एक दर्जन से अधिक टेंट जल गए थे। 19 जनवरी को भी गीता प्रेस के शिविर में आग लगी थी, जिसमें 150 से अधिक कॉटेज नष्ट हो गए थे।
Mahakumbh 2025 : प्रशासन की कार्रवाई-
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन जांच जारी है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।