Breaking News
:

Kanker News : ग्रामीणों ने विधायक विक्रम उसेंडी से की शिकायत, हॉस्टल में छात्रा हुई गर्भवती, वार्डन और टीचर निलंबित...

Image showing administrative actions being taken after a pregnant student incident in a Kanker hostel, involving suspension and investigation.

Kanker News : कांकेर। जिले के पखांजूर ब्लॉक के छोटे बेठिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है।

Kanker News : कांकेर। जिले के पखांजूर ब्लॉक के छोटे बेठिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां हॉस्टल की एक छात्रा गर्भवती हो गई। बताते हैं कि छात्रा का पेट दिखने लगा, तब वार्डन ने उसे गांव भिजवा दिया। परिजनों से कहकर दूसरे जिले में उसका अबॉर्शन करवा दिया। पूरा मामला अप्रैल के आसपास का बताया जा रहा है। इसका खुलासा हाल ही में तब हुआ जब शुक्रवार को विधायक विक्रम उसेंडी दौरे पर इलाके में पहुंचे। तब गांव वालों ने हॉस्टल वार्डन की शिकायत की।

Kanker News : बताया कि वार्डन हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से चपरासियों जैसा सलूक करती है। एक छात्रा गर्भवती भी हो गई थी, जिसे घर भिजवाकर अबॉर्शन करवा दिया। विधायक ने मामले में तत्काल प्रशासन से रिपोर्ट मांगी। अफसरों को भी तब जाकर इसका पता चला। कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने मामले में हॉस्टल अधीक्षिका के साथ सरकारी स्कूल में व्याख्याता विनीता कजूर को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल स्कूल की व्याख्याता नेहा सहाड़े ही हॉस्टल अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगी। इधर, कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए टीम भी बना दी है।

Kanker News : गर्भवती होने का पता तीन महीने बाद चला- छात्रा के गर्भवती होने की सही डेट पता नहीं चल पाई है। बताया जा रहा है कि गर्भवती होने के बाद छात्रा कई महीनों तक हॉस्टल में ही रही। इस दौरान अप्रैल महीने में जब छात्रा का पेट बढ़ने लगा, तो वॉर्डन को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद वार्डन ने तुरंत छात्रा के परिजनों को बुलाया और उसे उसके घर भेज दिया। बताते हैं कि वार्डन के कहने पर ही परिजनों ने जिले से बाहर जाकर नाबालिक का गर्भपात करवा दिया था।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us