Jharkhand News: झारखंड को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, यहां के यात्रियों को मिलेगी राहत

Jharkhand News: रांची: रांची से पुरी के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण-पूर्व रेलवे को पत्र भेजकर हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस की भीड़, समय-सारणी और तकनीकी पहलुओं का अध्ययन करने का निर्देश दिया है। अध्ययन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी। यात्री संघ स्लीपर वंदेभारत की मांग कर रहे हैं, ताकि लंबा सफर आसान हो। जेडआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी, सांसद खीरु महतो सहित अन्य ने 2024 और फरवरी 2025 में यह मांग उठाई थी। वंदेभारत से पुरी-भुवनेश्वर के पर्यटकों और इंजीनियरिंग छात्रों को सुविधा मिलेगी।
Jharkhand News: वर्तमान में तपस्विनी एक्सप्रेस रांची से दोपहर 2:30 बजे चलकर सुबह 7:30 बजे पुरी पहुंचती है, लेकिन वंदेभारत से यह सफर 5-6 घंटे में पूरा होगा। इसके अलावा, रांची-हावड़ा, रांची-वाराणसी, रांची-पटना, हटिया-बेंगलुरु, हटिया-रायपुर और हटिया-पुणे वंदेभारत के प्रस्ताव भी रेलवे बोर्ड को भेजे गए हैं।
Jharkhand News: रांची से हरिद्वार-देहरादून और अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन की मांग भी की गई है। सतीश सिन्हा ने यह प्रस्ताव रखा, जिस पर दक्षिण-पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा है। अहमदाबाद ट्रेन के लिए समय-सारणी सम्मेलन में सहमति बनी थी, लेकिन बोर्ड का जवाब अभी तक नहीं आया है।