Indian Air Force: एयर मार्शल एसपी धारकर होंगे नए वायु सेना उपप्रमुख, जानिए उनकी प्रोफाइल
- Pradeep Sharma
- 25 Sep, 2024
Indian Air Force: वायु सेना के कुशल फाइटर पायलट एयर मार्शल एसपी धारकर को एयरफोर्स का अगला उप प्रमुख (Vice Chief) नियुक्त किया गया है।
नई दिल्ली। Indian Air Force: वायु सेना के कुशल फाइटर पायलट एयर मार्शल एसपी धारकर को एयरफोर्स का अगला उप प्रमुख (वाइस चीफ) नियुक्त किया गया है। वे मौजूदा उप प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह की जगह लेंगे, जिन्हें वायु सेना प्रमुख बनाया गया है। नए प्रमुख के कार्यभार संभालने के बाद धारकर अपनी नई नियुक्ति ग्रहण करेंगे। वे वायु सेना एग्जामनर भी रह चुके हैं।
Indian Air Force: एयर मार्शल एसपी धारकर एक अनुभवी फाइटर पायलट हैं, जिन्होंने 3600 घंटे से भी ज्यादा उड़ान भरी है। एयर मार्शल धारकर, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और एयर वॉर कॉलेज, यूएसए के पूर्व छात्र हैं। जून 1985 में कमीशन प्राप्त धारकर एक कुशल फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर, फाइटर स्ट्राइक लीडर और इंस्ट्रमेंट रेटिंग इंस्ट्रक्टर और एग्जामिनर भी हैं।