Breaking News
दुर्ग निकाय चुनाव: बीजेपी ने जारी किया "अटल विश्वास पत्र", वादों की झड़ी, बागियों को दी सख्त चेतावनी
सुप्रीम कोर्ट ने महाकुंभ भगदड़ को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया, याचिका खारिज की, हाई कोर्ट जाने की दी सलाह
Create your Account
अब तक जारी नही हुई राष्ट्रीय उद्यानों की अंतिम अधिसूचनाएं,मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक ने दी सफाई


- Rohit banchhor
- 02 Feb, 2025
केवल पेंच टाइगर रिजर्व को छोड़कर अन्य राष्ट्रीय उद्यानों की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है।
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों की अंतिम अधिसूचनाएं जारी नही हुई। लगातार आदेश के बाद अधिसूचनाएं जारी नही होने से सवाल खड़े हो रहे है। अब मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक शुभरंजन सेन ने राष्ट्रीय उद्यानों की अंतिम अधिसूचनाएं जारी नहीं होने के संबंध में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उद्यानों की प्रारंभिक अधिसूचनाएं वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 35 (1) में जारी की जाती है। राष्ट्रीय उद्यानों के अधिसूचित क्षेत्र के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 19 से 25 तक (अधिकारों के अर्जन) की कार्यवाही किए जाने के उपरांत ही अंतिम अधिसूचना जारी की जाती है।
MP News : जिन राष्ट्रीय उद्यानों की अंतिम अधिसूचनाएं जारी नहीं हुई है, वे संबंधित जिला कलेक्टर के पास कार्यवाही के प्रचलन में हैं।सेन ने एक पत्र के जरिए बताया कि वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल, फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान घुघवा, जिला डिण्डौरी एवं डायनासौर राष्ट्रीय उद्यान जिला धार सहित इस प्रकार की कुल पांच राष्ट्रीय उद्यानों की अंतिम अधिसूचनाएं जारी हो चुकी है। सेन के मुताबिक बांधवगढ एवं माधव राष्ट्रीय उद्यान के आशिक क्षेत्र की अतिम अधिसूचना क्रमशः वर्ष 1968 एवं 1958 में जारी की जा चुकी है। संजय, सतपुड़ा एवं कूनो राष्ट्रीय उद्यानों की प्रारंभिक अधिसूचनाएं जारी की जा चुकी है, लेकिन अंतिम अधिसूचनाएं जारी नहीं हुई है।
MP News : राष्ट्रीय उद्यानों की प्रारंभिक अधिसूचनाएं वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 35 (1) में जारी की जाती है। राष्ट्रीय उद्यानों के अधिसूचित क्षेत्र के संबंध में संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 19 से 25 तक (अधिकारों के अर्जन) की कार्यवाही किये जाने के उपरांत ही अंतिम अधिसूचना जारी की जाती है। जिन राष्ट्रीय उद्यानों की अंतिम अधिसूचनायें जारी नहीं हुई है, वे संबंधित जिला कलेक्टर के पास लंबित हैं। इसलिए यह कहना उचित नहीं है कि केवल पेंच टाइगर रिजर्व को छोड़कर अन्य राष्ट्रीय उद्यानों की अधिसूचना अभी तक जारी नहीं हुई है।
Related Posts
More News:
- 1. CG News : भाजपा महापौर प्रत्याशी के ठेले पर मंत्री ओपी चौधरी ने बनाई चाय, बोले- यही लोकतंत्र की असली पहचान...
- 2. Raipur City News : रायपुर में क्रिकेट और बॉलीवुड का धमाल, लीजेंड 90 लीग में तमन्ना भाटिया समेत कई सितारे बिखेरेंगे जलवा...
- 3. टोल प्लाजा पर हाई मास्ट लाइट का टावर गिरा, दो की मौत, कई घायल
- 4. भारत ने लगातार दूसरी बार ICC महिला U-19 T20 विश्व कप जीता, दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.