राहुल के खिलाफ यूपी के मंत्री का विवादित बयान, कांग्रेस भड़की, एफआईआर के लिए दिया आवेदन
भोपाल। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान से कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गयी है।रघुराज ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को आतंकवादी बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकवादी हैं क्योंकि वो इस देश को बांटना चाहते हैं। इनको देश से कोई लेना देना नहीं है. यूपी सरकार में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि ये लोग इटली से भारत को लूटने आए हैं. इसलिए आतंकवादी हैं।
मध्य प्रदेश के इंदौर में उन्होंने ये बयान दिया था। रघुराज सिंह ने कहा था इनको हिंदुस्तान से कोई लेना-देना नहीं है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने अपनी किताब में लिखा था कि "आफ्टर फ्रीडम डिस्पर्स द कांग्रेस," जिसका मतलब है कि आजादी मिलने के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए.मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस आग बबूला हो गयी पीसीसी चीफ जीतु पटवारी ने पूरे मध्यप्रदेश में यूपी के राज्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने का एलान कर दिया।खुद जीतू पटवारी कांग्रेस नेताओं के साथ टीटी नगर थाने में मंत्री रघुराज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने पहुचे।
करीब दो घंटे तक पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच एफआईआर दर्ज करने को लेकर बहस होती रही। जीतू एफआईआर की मांग पर अड़े रहे तो पुलिस ने नियमों का हवाला देकर एफआईआर करने से इनकार कर दिया। मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि भजापा सरकार में सभी थाने बीजेपी के मंडल कार्यालय बन गए है उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।