सीजी पॉलिटिक्स: नामांकन की अंतिम तारीख कल, रायपुर जिले में अब तक 42 उम्मीदवारों ने दाखिल किए पर्चे

- Pradeep Sharma
- 27 Jan, 2025
CG Politics: रायपुर जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन मंगलवार 28 जनवरी तक है। आज तक विभिन्न नगरीय निकायों में कुल 25 नामांकन फार्म जमा किए गए हैं। इनमें नगर पालिका निगम रायपुर, नगर
रायपुर। CG Politics: रायपुर जिले में नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन मंगलवार 28 जनवरी तक है। आज तक विभिन्न नगरीय निकायों में कुल 25 नामांकन फार्म जमा किए गए हैं। इनमें नगर पालिका निगम रायपुर, नगर पालिका परिषद आरंग, गोबरा नवापारा, तिल्दा, मंदिर हसौद, अभनपुर, कूरा, माना कैम्प, खरोरा, समोदा और चंदखुरी शामिल हैं।
CG Politics: अब तक कुल नामांकन
1.नगरपालिका निगम रायपुर के 70 वार्डों में आज 7 नामांकन दाखिल किए गए हैं, अब तक कुल 14 नामांकन भरे जा चुके हैं।
2.नगरपालिका परिषद आरंग के 17 वार्ड में आज 4 नामांकन दाखिल किए गए हैं, अब तक कुल 5 नामांकन हो चुके हैं।
3.नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के 21 वार्ड में 2 नामांकन दाखिल हो चुके हैं।
4.नगरपालिका परिषद तिल्दा के 22 वार्ड में अब तक 7 नामांकन प्राप्त हो चुके हैं।
5.नगरपालिका परिषद मंदिर हसौद के 20 वार्ड में 2 नामांकन दाखिल हुए हैं।
6.नगरपालिका परिषद अभनपुर के 15 वार्ड में 2 नामांकन भरे गए हैं।
7.नगर पंचायत कूरा के 15 वार्ड में 2 नामांकन दाखिल किए गए हैं।
8.नगर पंचायत माना कैम्प के 15 वार्ड में 1 नामांकन प्राप्त हुआ हैं।
9.नगर पंचायत खरोरा के 15 वार्ड में 2 नामांकन दाखिल हुए हैं।
10.नगर पंचायत समोदा के 15 वार्ड में 3 नामांकन प्राप्त हुए हैं।
11.नगर पंचायत चंदखुरी के 15 वार्ड में 2 नामांकन दाखिल किए गए हैं।