CG News: शांति शिखर भवन का लोकार्पण 31 को करेंगे पीएम मोदी, पिंक स्टोन से बने भवन में मिलेगी मेडिटेशन की शिक्षा…

CG News: रायपुर। सात साल की कड़ी मशक्कत के बाद नवा रायपुर में डेढ़ एकड़ में तैयार हुए ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय प्रजापिता ईश्वरीय का वर्ल्ड- शान्ति शिखर भवन का लोकार्पण 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। जयपुर के पिंक स्टोन की मदद से राजस्थान की नक्काशी को इस भवन में एकेडमी फॉर ए पीसफुल का प्रयास किया गया है। भवन में भव्य वातानुकुलित ऑडिटोरियम के साथ अलग-अलग क्षमता वाले चार सेमीनार हॉल बनाए गए हैं।
CG News: मेडिटेशन के लिए तैयार योग अनुभूति कक्ष मन को सुकून और शांति प्रदान करेगा। यहां आगंतुकों के लिए विशेष कक्ष के साथ अन्य सुविधाओं का ख्याल भी रखा गया है। नवा रायपुर के कवाबांधा सेक्टर-20 में तैयार किए गए इस से आने वाले अतिथियों के लिए विशेष कक्ष और आवासीय परिसर का निर्माण किया गया है। भवन बनकर तैयार हो चुका है और राज्योत्सव के अवसर पर 31 अक्टूबर को दो दिवसीय प्रवास पर आने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भवन के लोकार्पण का निमंत्रण दिया गया जिसे उन्होंने स्वीकारा है।
CG News: प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय रायपुर की संचालिका सविता दीदी ने बताया कि इंदौर जोन के डायरेक्टर ओमप्रकाश भाईजी की राज्य निर्माण के दौरान सोच थी कि छत्तीसगढ़ में ईश्वरीय विश्वविद्यालय का एक भवन होए जहां लोगों को तनावमुक्त जीवन में शांति प्रदान करने के लिए मेडिटेशन की शिक्षा दी जा सके। कमला दीदी की मदद से इस परिकल्पना को साकार किया गया। कयाबांधा सेक्टर-20 नवा रायपुर में डेढ़ एकड़ जमीन लेकर उसमें आध्यात्मिक शिक्षण संस्थान का रूप दिया गया। भवन का निर्माण बहुत ही सुंदर तरीके से किया गया है और इसके निर्माण में आधुनिकता के साथ सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।
CG News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय विश्व-प्रसिद्ध आध्यात्मिक शिक्षा संस्थान है, जिसका मुख्य उद्देश्य मानव जीवन में शांति, प्रेम, सत्य और आत्मिक शक्तियों का जागरण करना है। यह संस्था विगत आठ दशकों से राजयोग ध्यान, मूल्यनिष्ठ जीवनशैली एवं आत्मज्ञान के प्रसार द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है। संस्थान द्वारा विधानसभा मार्ग में शांति सरोवर का संचालन भी किया जाता है इसके अलावा राज्य में विभिन्न स्थानों में सेंटरों का संचालन किया जाता है।