CG News : नकली शराब की बड़ी खेप पकड़ाई, तीन आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

CG News : बेमेतरा। जिले में अवैध शराब की बिक्री की शिकायतें लगातार मिलने के बाद कलेक्टर बेमेतरा ने आबकारी विभाग को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के तहत बेमेतरा जिला आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है।
CG News : जानकारी के मुताबिक, सरगांव मुंगेली जिले के तीन आरोपियोंकृतुषार, सचिन, और ईश्वरकृको 11 पेटी नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से एक मारुति वैन भी जप्त की गई है, जिसे तस्करी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। वैन में जय श्री राम लिखा हुआ था, जिसे शराब की तस्करी को छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
CG News : सूचना मिली थी कि नकली शराब की बड़ी खेप जिले में पहुंचने वाली है। इस पर आबकारी विभाग ने बिलासपुर-सिमगा हाईवे के बीच मोहलाई गांव में घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया। जप्त की गई शराब की कीमत 53,820 रुपये आंकी गई है, जबकि मारुति वैन की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
CG News : मौके से एक आरोपी फरार हो गया, जबकि तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर जेल भेज दिया गया है। नकली शराब के मास्टरमाइंड की तलाश जारी है, जो बलौदाबाजार, बेमेतरा, और अन्य जिलों में नकली शराब की सप्लाई करता था। इस कार्रवाई से बेमेतरा जिले में नकली शराब की तस्करी पर बड़ी चोट लगी है, लेकिन मास्टरमाइंड के फरार होने से तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा होने में अभी और समय लग सकता है।