Breaking News
Create your Account
CG News : जिला प्रशासन ने रोके 5 बाल विवाह, कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई...


- Rohit banchhor
- 13 Feb, 2025
ग्राम अवरीद में बाल विवाह की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की और नाबालिग बच्चों के विवाह को रोका।
CG News : जांजगीर-चांपा। जिला प्रशासन और महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से जांजगीर-चांपा जिले में 5 बाल विवाह रोकने में सफलता मिली है। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार गठित टीम ने विकास खंड नवागढ़ के ग्राम अवरीद में बाल विवाह की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की और नाबालिग बच्चों के विवाह को रोका।
CG News : जिला बाल संरक्षण अधिकारी गजेन्द्र सिंह जायसवाल ने बताया कि टीम ने ग्राम अवरीद में 5 अलग-अलग परिवारों में बाल विवाह की तैयारी की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की। बालक और बालिकाओं की आयु की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि उनकी आयु विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु (लड़कियों के लिए 18 वर्ष और लड़कों के लिए 21 वर्ष) से कम थी। टीम ने बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में परिवारों को जागरूक किया और उन्हें समझाइश दी।
CG News : राजीनामा पत्र पर कराया हस्ताक्षर-
समझाइश के बाद माता-पिता और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में बाल विवाह रोकने के लिए राजीनामा पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए। परिवारों ने यह सुनिश्चित किया कि वे बच्चों की उम्र पूरी होने से पहले उनका विवाह नहीं करेंगे। टीम ने बताया कि रोके गए 5 बाल विवाह में से 3 बच्चों का विवाह 18, 19 और 21 फरवरी 2025 को होना तय था, जबकि 2 बच्चों का विवाह दिसंबर 2025 में होने वाला था।
CG News : जनता से अपील-
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी को बाल विवाह की जानकारी मिले, तो तुरंत महिला एवं बाल विकास विभाग या पुलिस को सूचित करें। इससे समय रहते बाल विवाह को रोका जा सकेगा और परिवारों को आर्थिक, सामाजिक और कानूनी परेशानियों से बचाया जा सकेगा।
CG News : टीम में शामिल अधिकारी और कर्मचारी-
इस कार्रवाई में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिता अग्रवाल, डेटा एनालिस्ट धीरज राठौर, परामर्शदाता प्रजेश शर्मा, पर्यवेक्षक ऋचा तिवारी, चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक निर्भय सिंह, भूपेश कश्यप, आरक्षक माघवेन्द्र नवरत्न, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता खिख बाई कश्यप, ज्योति नागपाल, सहायिका कृष्णा बाई कश्यप और मितानिन गोमती साहू शामिल थे।
Related Posts
More News:
- 1. सीएम योगी ने गोरखपुर में की घोषणा, यूपी में सरकार तैयार करेगी 10 लाख युवा उद्यमी...
- 2. Ola Electric : ओला इलेक्ट्रिक ने 1,000 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा, जानें क्या है वजह...
- 3. Bird Flu : बर्ड फ्लू की पुष्टि, पूरे राज्य में अलर्ट, 10 किमी दायरे में पोल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक...
- 4. Big Accident : तेज रफ्तार कार सामने जा रही ट्रक में जा घुसी, 6 की मौत, एक घायल...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.