CG News : जहरीली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर, मासूम की हुई मौत...

- Rohit banchhor
- 06 Jul, 2024
CG News : गौरेला-पेड्रा- मरवाही। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के नवाटोला से एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है।
CG News : गौरेला-पेड्रा- मरवाही। जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के नवाटोला से एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है। जहां जहरीली मशरूम खाने से एक ही परिवार के 9 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं। वहीं दो साल की मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं अन्य घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
CG News : जहां मरवाही स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। बता दें कि अशोक चंद्रा शुक्रवार की शाम जंगल से मशरूम निकालकर लाया था। जिसे खाने के बाद परिवार के सभी लोग अचानक उल्टियां करने लगे। सभी घायलों का स्वास्थ्य स्थितिजनक बताया जा रहा है।