CG Crime : पड़ोसी परिवार ने युवक को उतारा मौत के घाट, महिला सहित 4 गिरफ्तार...

CG Crime : बिलासपुर। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की पड़ोसी परिवार ने बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ग्राम उड़गन में 2 मार्च की सुबह हुई, जहां पत्थर हटाने को लेकर हुए झगड़े में 27 वर्षीय खेमराज बंजारे की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
CG Crime : बता दें कि घटना तब हुई जब पड़ोसी श्याम अंचल और उसके परिवार ने गली को ऊंचा करने के लिए मिट्टी और पत्थर डाला। इसके बाद किसी ने उन पत्थरों को हटा दिया, जिस पर श्याम अंचल ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब खेमराज ने इसका विरोध किया, तो श्याम अंचल और उसके बेटे लक्ष्मण और मुकेश ने डंडा, सब्बलनुमा बरछी और बोल्डर पत्थर से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में खेमराज की मौके पर ही मौत हो गई।
CG Crime : पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में श्याम अंचल 55 वर्ष, लक्ष्मण अंचल 29 वर्ष, मुकेश अंचल 26 वर्ष वर्ष व सीताबाई अंचल 50 वर्ष को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडा, सब्बलनुमा बरछी और बोल्डर पत्थर को जब्त कर लिया है।