CG Crime : बैंक के सुरक्षा गार्ड ने दूसरे खाता धारक के एटीएम कार्ड से की धोखाधड़ी, 1.20 लाख रुपये का गबन
- Rohit banchhor
- 04 Oct, 2024
बैंक में खाता एन्ट्री करने पर उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगातार पैसे निकाल लिए हैं।
CG Crime : रामकुमार भारद्वाज, कोण्डागांव। जिले की विश्रामपुरी थाना पुलिस ने एक गंभीर धोखाधड़ी मामले में सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है, जिसने एक खाता धारक के एटीएम कार्ड का फर्जी तरीके से उपयोग करते हुए 1,20,000 रुपये निकाले। आरोपी का नाम कैलाश प्रधान है, जो विश्रामपुरी में जिला सहकारी बैंक में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था।
CG Crime : बता दें कि दयाबती नेताम निवासी रावसवाही बड़ेराजपुर, ने थाना विश्रामपुरी में शिकायत की थी कि उनके नए एटीएम कार्ड से अज्ञात व्यक्ति ने 29 अगस्त से 4 सितंबर 2024 के बीच 1,20,000 रुपये निकाल लिए। जांच के दौरान, यह पता चला कि प्रार्थिया ने 27 अगस्त 2024 को बैंक से नया एटीएम कार्ड प्राप्त किया था। लेकिन जब उसने और उनके पति ने 5 सितंबर को कार्ड का लिफाफा खोला, तो कार्ड नंबर और बीआर कोड अलग पाए गए, जिससे उन्हें संदेह हुआ।
CG Crime : बैंक में खाता एन्ट्री करने पर उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगातार पैसे निकाल लिए हैं। जिसमें 29 अगस्त को 20,000 रुपये, 31 अगस्त को 20,000 रुपये, 1 सितंबर को 20,000 रुपये, 2 सितंबर को 20,000 रुपये, 3 सितंबर को 20,000 रुपये व 4 सितंबर को 20,000 रुपये शामिल है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कैलाश प्रधान को हिरासत में लिया गया। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने एटीएम कार्ड को फाड़कर पिन नंबर निकाल लिया और धोखाधड़ी की।
CG Crime : पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 अन्य एटीएम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल फोन, 18,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त अन्य सामान बरामद किया। कुल मिलाकर जप्त की गई सम्पत्ति की कुल कीमत लगभग 1,58,000 रुपये है। विश्रामपुरी थाना पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

