CG Accident : तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र सहित तीन की मौत...

- Rohit banchhor
- 13 Mar, 2025
हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाना पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
CG Accident : बलौदा बाजार। जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिनौरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पिता-पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है। हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाना पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
CG Accident : बता दें कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान जागेश्वर सेन 45 वर्ष व उनके पुत्र शिवम सेन 20 वर्ष और नवीन फेकर 30 वर्ष के रूप में हुई है। तीनों ग्राम अमेरा के निवासी थे। बताया जाता है कि तीनांे मोटरसाइकिल में सवार होकर पलारी से ग्राम अमेरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बलौदा बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
CG Accident : टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि कार चालक भिलाई का रहने वाला है और ठेकेदारी का काम करता है। हादसे के बाद उसने तत्काल पलारी थाना पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।