CG Accident : बाइक सवार को ट्रेलर ने रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा...
CG Accident : धमतरी। जिले के बोरई थाना क्षेत्र के सीतानदी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रेलर के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। इस हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
CG Accident : बता दें कि घटना बोरई थाना क्षेत्र के सीतानदी के पास हुई, जहां केशकाल घाट की मरम्मत के चलते भारी वाहनों का रूट नगरी-धमतरी मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। इसके कारण मार्ग पर भारी जाम की स्थिति बन गई है। साथ ही ओवरलोड वाहनों के चलते सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।