Breaking News
:

Captain Rohit Sharma: आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की बादशाहत बरकरार, 24 में से 23 मैच जीते, ऐसा करने वाले रोहित तीसरे कप्तान...

Captain Rohit Sharma:

Captain Rohit Sharma:

Captain Rohit Sharma: दुबई/मुंबई: रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने 2023 से आईसीसी टूर्नामेंट्स में अपनी बादशाहत कायम की है। अक्टूबर 2023 से मार्च 2025 तक भारत ने 24 मैच खेले और 23 में जीत हासिल की। इस दौरान टीम ने दो बड़े खिताब अपने नाम किए। हाल ही में न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीती, जो उसकी सातवीं आईसीसी ट्रॉफी है। इससे पहले भारत ने 1983 और 2011 में वनडे विश्व कप, 2007 और 2024 में टी20 विश्व कप, साथ ही 2002, 2013 और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।



Captain Rohit Sharma:
भारत का यह स्वर्णिम दौर 2023 वनडे विश्व कप से शुरू हुआ, जहां उसने ग्रुप स्टेज में सभी नौ मैच और सेमीफाइनल जीता, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस हार के बाद भी टीम ने हार नहीं मानी और 2024 टी20 विश्व कप में अजेय रहते हुए खिताब जीता। इसके बाद 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और लगातार पांच मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। अगर 2023 वनडे विश्व कप जीत जाता, तो भारत लगातार तीन आईसीसी खिताब जीतने वाला पहला देश बन जाता। ऐतिहासिक रूप से वेस्टइंडीज (1975-79) और ऑस्ट्रेलिया (1999-2007) ने भी आईसीसी टूर्नामेंट्स में दबदबा बनाया था।



Captain Rohit Sharma:
वेस्टइंडीज ने दो विश्व कप जीते, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीन विश्व कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। रोहित अब आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं, जिनके नाम 27 जीत हैं। उनसे आगे केवल महेंद्र सिंह धोनी (41) और रिकी पोंटिंग (40) हैं। जबरदस्त प्रदर्शन के साथ भारत क्रिकेट इतिहास की महान टीमों में शामिल हो गया है।  


Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us